सेंसेक्स में 93 अंकों की तेजी

व्यापार

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.72 अंकों की तेजी के साथ 27,803.24 पर और निफ्टी 31.10 अंकों की तेजी के साथ 8,541.20 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.2 अंकों की बढ़त के साथ 27,721.72 पर खुला जबकि 92.72 अंकों यानी 0.33 फीसदी तेजी के साथ 27,803.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,832.45 के उच्चतम जबकि 27,646.21 निचले स्तरों को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,519.65 पर खुला जबकि 31.10 अंकों यानी 0.37 फीसदी तेजी के साथ 8,541.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,548.95 के ऊपरी और 8,489.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। मिडकैप 119.35 अंकों की तेजी के साथ 12,277.25 पर और स्मॉलकैप 96.95 अंकों की तेजी के साथ 12,107.31 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.41 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.37 फीसदी), धातु (1.34 फीसदी), औद्योगिक (1.29 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में गिरावट रही।

Back to Top