स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में एन्टरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप आयोजन
स्टूडेंट-यूथ Sep 21, 2016भोपाल: 21 सितम्बर/ स्कोप कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में तीन दिवसीय एन्टरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप मुख्यतः बीई के छात्रों के लिये किया गया। इस कैंप को भारत सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ साईसं एडं टेक्नोलॉजी एवं एन्टरप्रन्योरशिप डवलपमेंट इस्टिट्यूट आॅफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस तीन दिवसीय कैंप में छात्रों को एक्सपर्ट ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टार्ट अप पॉलिसी, फाईनंेसियल स्कीमस, प्रॉब्लम आइडेंटिफिकेशन एडं बिजनेस गाईडेंस, लाईफस्किल्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई।
कैंप में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को मण्डीदीप में इंडस्ट्री विजिट भी कराई गई ताकि वे वास्त्विकता को अच्छे से समझ सके। छात्रों ने कॉलेज प्रबंद्यन के इस प्रयास को सराहा। कैंप कॉडिनेटर उद्दीपन चटर्जी ने आगे भी इस तरह के कैंपस को आयोजित करने की बात कही।