सहरिया आदिवासी महिलाओं पर हमला

राज्य, आधी दुनिया

श्योपुर: 16 जून/ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बगवाज में 15 जुलाई को सहरिया आदिवासी महिलाओं पर उस समय हमला किया गया जब वो अपने पट्टे की जमीन को जोतने जा रही थी। इस हमले में एक आदिवासी महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है व अन्य कई महिलाओ व पुरूशो को चोट आई है। साथ ही हमलावर आदिवासियों के करीब दो कुंटल बाजरा व ग्वार के बीज को भी लूट कर ले गए और टेªक्टर चालक की भी पीटाई की। हमलावर स्थानीय बाहुवली लोग है जिन्हौने आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है ।

हमले के समय एकता परिषद के सम्भागीय समन्वयक एवं श्योपुर जिला समन्वयक भी आदिवासियों के साथ थे जिन्होंने हमले को रोकने की नाकाम कोशिश की एवं बाद में घायलो को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर उचित ईलाज की व्यवस्था की साथ ही जिला प्रषासन को सम्पूर्ण घटना से अवगत कराते हुए तुरन्त कार्यवाही करने की मांग की है।

एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ रनसिंह परमार ने ष्योपुर में हुई घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दोशियो पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आदिवासियों में भय का वातावरण कम हो सके एवं प्रशसन को आदिवासियों के जमीन के मामलो को गम्भीरता से लेना चाहिए जिससे की भविश्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकें।

Back to Top