आईसेक्ट विश्वविद्यालय में याद करो कुर्बानी पखवाड़ा प्रारंभ

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 10 अगस्त/ आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर देश भर में 9 अगस्त से 23 अगस्त तक आजादी 70 याद करो कुर्बानी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय जो कि अपनी शिक्षा व सामाजिक सरोकारों के लिये जाना जाता है। इस पखवाड़ें को उत्साहपूर्वक मना रहा है।

आज इसकी शुरूआत ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता से हुई जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हमारी स्वतंत्रता के इतिहास और हमारे देशभक्तों के बलिदान को दर्शाते हुए ग्रीटिंग कार्ड युवा विद्यार्थियों ने तैयार किये। आईसेक्ट विश्वविद्यालय 9 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलने वाले आजादी के इस जश्न में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इस दौरान देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता, लेख, कविता, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन, रंगोली, फेस पेटिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्किट, माइम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन सभी प्रतियोगिताओं की थीम में देश की स्वतंत्रता का इतिहास रहेगा।

इस अवसर पर देश के शहीदों को याद करते हुये एक संगीतमय कार्यक्रम और फ्रीडम रन का आयोजन भी किया जायेगा। 23 अगस्त को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का कार्यक्रम है।

Back to Top