मेरा भरोसा खुद की सेंसरशिप पर : शशांत शाह
मनोरंजन Jul 25, 2016मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)| 'दसविदानिया', और 'चलो दिल्ली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार शशांत शाह ने अब वायकॉम 18 के डिजिटल मंच 'वूट' के लिए एक वेब श्रृंखला 'शादी ब्वॉयज' का निर्देशन किया है। शाह का कहना है कि वह खुद की सेंसरशिप में विश्वास करते हैं। 'शादी ब्वॉयज' तीन लड़कों की कहानी है जो अचानक शादी के व्यापार में शामिल हो जाते हैं और काफी धन कमा लेते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी फिल्मकार को वेब श्रृंखला में सेंसरशिप के मामले में पूरी स्वतंत्रता मिलती है, शाह ने आईएएनएस से, "मैं सेल्फ-सेंसरशिप में विश्वास करता हूं। किसी को भी ईमानदारी से और सर्वोत्तम संभव तरीके से कहानी पेश करनी चाहिए। निश्चित तौर पर इसमें मुझे यह स्वतंत्रता मिलती है।"
उन्होंने कहा, "यह प्रारूप आपको स्वतंत्रता देता है और अगर आप इस स्वतंत्रता का समुचित उपयोग नहीं करते तो बेहतर है कि आप इस मंच पर न आएं।"