बिहार : बस और ऑटो की टक्कर में 9 मरे
राज्य, राष्ट्रीय Jul 25, 2016मुजफ्फरपुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक बस और ऑटो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर झपहा गांव के समीप एक ऑटो और विपरीत दिशा से आ रही एक बस के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में सभी ऑटो पर सवार थे।
इधर, घटना के विरोध में लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने में लगे हैं।