राजनाथ का 2 दिवसीय श्रीनगर दौरा बुधवार से

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर घाटी में 46 दिनों के कर्फ्यू के बाद सुरक्षा हालात का जायजा लेने बुधवार से श्रीनगर का दो दिवसीय दौरा शुरू करने वाले हैं। इस दौरान वह पिछले दिनों यहां व्याप्त तनाव व हिंसा का स्थाई समाधान ढूंढ़ने के लिए राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से भी बातचीत करेंगे। राजनाथ का यह इस माह में जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दूसरा दौरा है। इससे पहले राज्य के विपक्षी नेताओं ने घाटी की स्थिति को लेकर पिछले सप्ताह नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

सरकार घाटी में फैली इस हिंसा को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है, जिसमें अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों नागरिक तथा सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने राजनाथ के कार्यक्रमों का ब्यौरा नहीं दिया, पर कहा कि उनके साथ गृह सचिव राजीव महर्षि सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारी होंगे। एक सरकारी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "वह श्रीनगर में राजनीतिक नेतृत्व सहित अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।"

Back to Top