बिहार : जेल में छापेमारी, मोबाइल और नकद बरामद

राज्य

मोतिहारी, 24 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की मोतिहारी जेल में मंगलवार देर रात पुलिस और जिले के नागरिक प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कैदी वार्डो से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकद सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अनुमंडलाधिकारी (सदर) रजनीश लाल और पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में कई प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने देर रात मोतिहारी जेल में छापेमारी की।

इस दौरान विभिन्न कैदी वार्डो की ली गई तलाशी में आठ मोबाइल फोन, विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड, तीन पेन ड्राइव और 27,500 रुपये नकद बरामद हुए।

अधिकारी के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि ये सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मोतिहारी जेल में कई बड़े नक्सली और अपराधी बंद हैं।

सूत्रों का मानना है कि जेल से रंगदारी मांगे जाने की सूचना के बाद छापेमारी की गई, जिसकी सूचना जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी।

Back to Top