मप्र में बारिश के आसार

राज्य

भोपाल, 8 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य स्थानों पर सोमवार को आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य में बीते दो दिनों से कहीं रुक-रुककर तो कहीं भारी बारिश का क्रम बना हुआ है, जिसके चलते धूप नहीं खिली है। सोमवार को भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 40.9 मिलीमीटर, इंदौर में 13.9 मिलीमीटर, ग्वालियर में 25.3 मिलीमीटर, खजुराहो में 52.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश का क्रम बना रहेगा और कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

राज्य में जारी बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री, इंदौर का 21 डिग्री, ग्वालियर का 24 डिग्री और जबलपुर का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री, इंदौर का 24.7 डिग्री, ग्वालियर का 33.5 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Back to Top