ड्रग कंट्रोलर जनरल के सामने उजागर हुई फार्मेसी कॉउंसिल की कारगुजारियां

राज्य

पटना: 15 जून/ हाल में ही पटना में एक आयोजन के दौरान बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुख्य अतिथि के रूप में ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ़ इंडिया डॉ. जी. एन सिंह के सामने ही सिंघभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बिहार एफडीए और स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल की कारगुज़ारियों का कच्चा चिट्टा भरी सभा में खोल दिया !

धर्मेंद्र सिंह ने बताया की पीसीआई से मिले एक आरटीआई के अनुसार बिहार में रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों की संख्या मात्र चार हज़ार है तो चालीस हज़ार से भी ज्यादा दवा दुकानों का संचालन कैसे हो रहा है ?

यह सुनते ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया के होश उड़ गए और वे इधर उधर देखने लगे ! वावजूद इसके धर्मेंद्र सिंह ने अपना वक्तव जारी रखा और डॉ. जी एन सिंह के सामने बिहार झारखण्ड समेत देश भर के मेडिकल स्टोरों द्वारा ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के उलंघन किये जाने की बात को अपने चिरपरिचित वेवाक अंदाज़ में कही !

Back to Top