फार्मासिस्टों की अनिवार्यता का विरोध कर रहे केमिस्ट संगठनों को बड़ा झटका

राज्य, स्वास्थ्य

नई दिल्ली: 20/ जुलाई फार्मासिस्टों की अनिवार्यता का विरोध कर रहे केमिस्ट संगठनों को बड़ा झटका लगा है ! २५ जुलाई से जंतर मंतर पर शुरू होने वाले धरने के विरोध में देश भर के फार्मासिस्ट संगठन एक जुट हो गए हैं !

जहाँ एक तरफ केमिस्ट रिटेल से फार्मासिस्ट को हटाने की मांग कर रहे है वहीँ फार्मासिस्टों ने रिटेल के साथ होलसेल लाइसेंस में भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता की मांग कर दी है !

देखना दिलचस्प होगा की जंतर मंतर पर दोनों पक्षों धरने के बाद बाद सरकार किस की बातों पर गौर करती है ! यहाँ बता दें की सांसद का सत्र पिछले १८ जुलाई से शुरू हो गया है !

किसी भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ! पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं !

Back to Top