पाकिस्तान रेंजर्स ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया
राज्य, राष्ट्रीय Oct 01, 2016जम्मू, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन कर जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर शनिवार को अंधाधुध गोलीबारी की। पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के ठिकानों पर गोलीबारी जिसके लिए उन्होने छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।"
सूत्र ने बताया, "बीएसएफ ने भी समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल कर जवाबी कार्रवाई की। क्षेत्र में अभी भी रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है।"
यह गोलीबारी तड़के चार बजे शुरू हुई जो अब भी जारी है। पाकिस्तान ने पिछले 36 घंटों में तीसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।