प्रधानमंत्री का दलित उत्पीड़न पर बयान फिल्मी डायलॉग जैसा : येचुरी

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि दलितों के प्रति सहानुभूति वाला उनका बयान फिल्मी डायलॉग जैसा था। उन्होंने इसे बहुत कम और बहुत देर से आया बयान करार दिया। हैदराबाद में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक बैठक में मोदी ने गौरक्षकों द्वारा दलितों पर हमले किए जाने की निंदा करते हुए कहा था, "यदि आप हमला करना चाहते हैं तो मुझ पर हमला करें, दलितों पर नहीं। यदि आप गोली मारना चाहते हैं तो मुझे गोली मार दीजिए।"

येचुरी ने कहा, "यह वक्तव्य बहुत थोड़ा है और बहुत देर से आया है।"

वामपंथी नेता ने कहा, "यह किसी हिंदी फिल्म की मां के डायलॉग जैसा लगा.. मुझे मार डालो लेकिन मेरे बच्चे को मत मारो।"

येचुरी ने नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया।

इससे पहले मंगलवार को दिन में बहुजन समाज पार्टी की नेता और राज्यसभा की सदस्य मायावती ने सदन में कहा कि मोदी को इस मुद्दे पर लोकसभा या राज्यसभा में बयान देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने बाहर बयान दिया ताकि सदन में कहीं घिर न जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का बयान राजनीति से प्रेरित लगता है।

Back to Top