नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 6 मरे

अंतर्राष्ट्रीय

अबुजा, 9 जुलाई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में स्थानीय मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती हमलों में छह लोगों की मौत हो गई। नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता कर्नल सानी उस्मान ने शुक्रवार को बताया कि एक पुरुष आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार तड़के स्वयं में विस्फोट कर दिया। वह बोर्नो की राजधानी माइदुगुरी से लगभग 90 किलोमीटर दूर दामबाओ की एक मस्जिद में विस्फोट करना चाहता था।

उन्होंने कहा, "हमलावर दामबोआ की मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट करना चाहता था लेकिन सख्त सुरक्षा की वजह से उसे अंदर प्रवेश नहीं मिला, जिससे हताश होकर उसने मध्य मस्जिद के पास स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया।"

अधिकारी ने बताया कि एक छोटी मस्जिद पर किए गए हमले में छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि इलाके में सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।

Back to Top