इस्तांबुल हमला : 6 अन्य संदिग्ध हिरासत में

अंतर्राष्ट्रीय

इस्तांबुल, 9 जुलाई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर पिछले माह हुए तिहरे आत्मघाती हमले के संदर्भ में शुक्रवार को छह अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। तुर्की की निजी समाचार एजेंसी इल्हास के मुताबिक, इनमें से एक के आत्मघाती हमलावरों के संपर्क में होने का संदेह है, जबकि अन्य सक्रिय रूप से हमलावरों के साथ थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी संदिग्ध विदेशी नागरिक हैं।

इल्हास के मुताबिक, प्रशासन ने हमले के बाद से अब तक 30 अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें से 14 विदेशी हैं।

गौरतलब है कि 28 जून को अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए हमले में 45 लोगों की मौत हो गई और 200 अन्य घायल हो गए।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तुर्की प्रशासन का विश्वास है कि इसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ है।

Back to Top