मोदी ने जी20 में काले धन, कर चोरी का मुद्दा उठाया

राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय

हांगझू, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां जारी जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन काले धन व कर चोरी का मुद्दा उठाया। साथ ही सदस्य देशों से वित्तीय भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। मोदी ने कहा, "प्रभावी वित्तीय गवर्नेस के लिए भ्रष्टाचार, काले धन तथा कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने सदस्य देशों से वित्तीय भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 'पूर्ण प्रतिबद्धता' बरतने की अपील भी की।

उन्होंने बेस इरोजन एंड प्रोफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) की अनुशंसाओं को लेकर भारत के समर्थन की घोषणा की और देशों से 2017-2018 की तय सीमा को लेकर प्रतिबद्धता की अपील की।

Back to Top