मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते पर नक्सली हमला, बाल बाल बचे
राज्य Aug 12, 2016
बालाघाट, 12 अगस्त। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पूर्व विधायक किशोर समरीते को गुरुवार रात नक्सिलयों ने घेर कर हमला कर दिया, मगर उनके वाहन चालक और सुरक्षाकर्मी की सजगता के चलते कोई वारदात नहीं हो पाई। समरीते ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
समरीते ने शुक्रवार को बताया कि वह गुरुवार की रात रतनगढ़ माता के मंदिर से लौट रहे थे, तभी बेहला थाना क्षेत्र में कंदरी घाटी के क्षेत्र में लगभग 20 हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क पर आकर उनकी कार रोकने की कोशिश की, मगर चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने भी आठ राउंड गोली चलाई।
समरीते के अनुसार, जिन नक्सलियों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की थी, उनमें महिलाएं भी थीं। उन्होंने इस घटना की सूचना बेहला थाने को दे दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने आईएएनएस को बताया कि समरीते के सुरक्षाकर्मी ने बेहला थाने में शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि उसके वाहन को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की थी, जिनमें कुछ लोग वर्दी में थे। उसने उन पर हवाई फायरिंग की थी।
गौरतलब है कि किशोर समरीते का राजनितिक क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और इस क्षेत्र में नक्सली एक बार प्रदेश के गृहमंत्री की हत्या तक कर चुके हैं. समरीते की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने उन्हें तीन सुरक्षाकर्मी दिए हुए थे जो आधुनिक हथियारों से लैस थे. लेकिन पिछले एक वर्ष से सरकार ने समरीते की सुरक्षा में कटौती कर केवल एक सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिया था जो साधारण हथियार से लैस है. ऐसी स्थिति में समरीते की सुरक्षा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.