मप्र में बादल छाए

राज्य

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर सोमवार की सुबह से बादल छाए हुए है, वहीं कई स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही मौसम सुहावना है। बीते 24 घंटों के दौरान सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा भोपाल, इंदौर आदि जिलों में बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर सामान्य तो भिंड, मुरैना,छतरपुर, श्योपुरकलां,सतना और पन्ना जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

राज्य में बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से कम है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.2 और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Back to Top