मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

राज्य

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ और दिवंगत नेताओं को श्रद्घांजलि दिए जाने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को दिवंगत नेताओं- राजेंद्र श्यामलाल दादू, दलपत सिंह परस्ते, यज्ञदत्त शर्मा, लक्ष्मीनारायण पांडे, राजेश नंदिनी सिंह, रणबहादुर सिंह, सत्येंद्र पाठक, नर नारायण सिंह, कामता प्रसाद कुशवाहा, इब्राहीम कुरैशी और विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव ए.के. प्यासी को श्रद्घांजलि दी गई।

सदन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, बसपा विधायक दल के नेता सत्यप्रकाश साखवार, महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने दिवंगत नेताओं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाले। इसके बाद सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और विधानसभा अध्यक्ष डा. शर्मा ने कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।

Back to Top