नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की तलाशी के लिए अभियाननियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान
राज्य, राष्ट्रीय Sep 29, 2016जम्मू, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| सेना ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया। यह अभियान भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी के बाद शुरू किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा, "पाकिस्तानी सेना द्वारा मेंढर सेक्टर में युद्धविराम के उल्लंघन के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है।"
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान इसलिए शुरू किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी के बाद क्या आतंकी भारत की सीमा घुसे हैं?
पाकिस्तानी सेना ने सुबह चार बजे के करीब मंधार सेक्टर के नियंत्रण रेखा के करीब गोलीबारी की और मोर्टार दागे।