इटली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हुई

अंतर्राष्ट्रीय

रोम, 28 अगस्त (आईएएनएस)| इटली में रिक्टर पैमाने पर आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से हुई त्रासदी के मद्देनजर शनिवार को एकदिनी राष्ट्रीय शोक रखा गया। भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है।

इटली में मृतकों की याद में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका दिए गए।

भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित एमाट्रिस में 230 मौतें हुई हैं जबकि एकुमोली में 11 और आरक्वाटो डेल ट्रोंटो में 50 लोगों की मौत हुई है।

प्रशासन ने 181 मृतकों के नाम जारी किए हैं। इस त्रासदी में पांच वर्षीय बच्चे से लेकर 93 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है।

मृतकों में अधिकतर इटली के ही नागरिक हैं लेकिन ब्रिटेन के तीन नागरिकों सहित कई विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है।

Back to Top