उप्र में डेंगू के कुल 74 मामले!

राज्य

लखनऊ, 28 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में जहां आए दिन डेंगू के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उन्हें नकारते हुए यह आंकड़े 100 से भी कम बता रहा है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अुनसार, 26 अगस्त तक राज्य में डेंगू के कुल 74 मामले प्रकाश में आए हैं। इस घातक ज्वर से अभी तक केवल दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

इसके अलावा जापानी इंसेफलाइटिस बुखार के ग्रसित 53 रोगियों की पुष्टि हुई है। इस बुखार से चार लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कालाजार से 66 तथा चिकनगुनिया बुखार से ग्रसित एक मरीज मिला है, लेकिन इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Back to Top