तुर्की में घरों के भीतर ही रहें भारतीय : दूतावास

राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय

अंकारा/नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| तुर्की स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे सभी भारतीयों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के भीतर ही रहने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने अधिक जानकारी के लिए आपातकालीन दूरभाष नंबर भी जारी किए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, "अंकारा में हमारे दूतावास ने तुर्की में रह रहे भारतीयों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के भीतर रहने और सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है।"

भारतीय नागरिक अधिक जाकारी के लिए अंकारा में +905303142203 और इस्तांबुल में +905305671095 पर संपर्क कर सकते हैं।

तुर्की की सेना ने शुक्रवार रात को बयान जारी करते हुए देश पर कब्जा जमाने और मार्शल लॉ लागू करने का दावा किया था। हालांकि बाद में तख्तापलट की इस कोशिश को विफल कर दिया गया।

Back to Top