फ्रांस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं : विदेश मंत्रालय
राष्ट्रीय Jul 15, 2016नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। इस हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है।
पेरिस में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 शुरू किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, "पेरिस में हमारे राजदूत नीस में भारतीय समुदाय के संपर्क में है। अभी तक इस हमले में किसी भी भारतीय के प्रभावित होने की सूचना नहीं है। पेरिस में हमारे दूतावास ने +33-1-40507070 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।"
नीस में बासटील डे के जश्न के दौरान आतिशबाजी देखने उमड़ी भीड़ के बीच शख्स एक बड़ा ट्रक लेकर जा घुसा। ट्रक भीड़ को कुचलता हुआ चला गया।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक टीवी चैनल से कहा, "हम हमले की निंदा करते हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक इस घटना में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीस में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में फ्रांस के साथ है।
मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।