बुनकरों के उत्थान के लिए साथ आए एफडीसीआई, वस्त्र मंत्रालय

राष्ट्रीय, व्यापार

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने हथकरघा बुनकरों के कौशल का विकास करके उनके स्वदेशी शिल्प को और बेहतर बनाने के लिए 'हथकरघा विकास आयुक्त' (डीसी) के साथ हाथ मिलाया है। स्मृति ईरानी के वस्त्र मंत्रालय ने सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हथकरघा उद्योग के पुनरुद्धार के लिए एक रणनीति की घोषणा की है।

'हथकरघा विकास आयुक्त' आलोक कुमार और एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए, जिसके तहत देशभर में चुने हुए बुनकर सेवा केंद्रों पर डिजाइनरों की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

वारणासी में आयोजित इस कार्यक्रम में एफडीसीआई डिजाइनर्स राजेश प्रताप सिंह, अंजू मोदी, रीना ढाका, राहुल मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, सामंत चौहान और श्रुति संचेती भी मौजूद थे।

उन्हें देश के चुने हुए हिस्सों में बुनकर सेवा केंद्रों/हथकरघा समूह आवंटित किए गए।

सभी डिजाइनर्स देशभर के विभिन्न बुनकर सेवा केंद्रों में डिजाइन विकास में पेशवर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

बुनकरों को उद्यमी बनाने के दीर्घकालिक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह रणनीति तैयार की गई है।

Back to Top