बगदाद : अस्पताल में आग, 20 नवजात शिशुओं की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

बगदाद , 10 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इराक की राजधानी बगदाद के एक अस्पताल में बुधवार को आग लगने से कम से कम 20 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। 

एक सूत्र ने कहा, "हादसा उस वक्त हुआ, जब यरमौक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में आग लग गई।"

सूत्र ने कहा कि वार्ड में दम घुटने के चलते बच्चों की मौत हुई।

सूत्र ने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक खबरों से पता चला है कि हादसा बिजली के संपर्क में आने के कारण हुआ।

Back to Top