कश्मीर में कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

राज्य, राष्ट्रीय

श्रीनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)| कश्मीर में मंगलवार को लगातार 39वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी है। घाटी में चल रही अशांति से अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

दो अन्य युवाओं को भी गोलियां लगी हैं।

मृतकों में से एक युवक अशफाक अहमद है जिसकी दो सप्ताह पहले बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में पत्थर फेंकने की घटना में घायल हो गया था।

पुलिस का कहना है कि घाटी में सभी 10 जिला मुख्यालयों में कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रहेगा।

अलगाववादी पहले ही 18 अगस्त तक बंद बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं।

सभी शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक यातायात के साधन और अन्य प्रतिष्ठान नौ जुलाई से ही बंद हैं।

हालांकि, बैंक, डाकघर और सभी सरकारी कार्यालयों में संचालन जारी है।

Back to Top