लौट सकता है 'सेक्स एंड द सिटी'
मनोरंजन Sep 27, 2016लॉस एंजेलिस, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर ने संकेत दिया है कि मशहूर टीवी श्रृंखला 'सेक्स एंड द सिटी' फिर से लौट सकता है।
                
                'सेक्स एंड द सिटी' पहली बार 1998 में पर्दे पर आया था और 2004 में समाप्त होने से पहले इसके छह सीजन्स प्रसारित हुए थे।
                
                वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 और 2010 में दो फिल्में भी बनी थीं और अब ऐसा लगता है कि प्रशसंक देख पाएंगे कि छह साल बाद कैरी, सामंथा और मिरांडा का क्या हाल है।
                
                पार्कर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हममें से किसी ने 'ना' कहा हो। मुझे नहीं पता कि यह श्रृंखला होगी या फिल्म। मुझे लगता है कि अभी इस सवाल का जवाब नहीं है और जब तक इस पर फैसला नहीं होता चर्चा जारी रहेगी।"

