चीन में पर्यटन को बढ़ावा देगा मेक्सिको
पर्यटन Sep 21, 2016मेक्सिको सिटी, 21 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मेक्सिको, चीन में पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिसके लिए यहां के पर्यटन मंत्री एनरिक डे ला मैड्रिड इस सप्ताह 60 चीनी पर्यटन संचालकों से मिलने वाले हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मैड्रिड इस समय एशिया में तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिस दौरान वह चीन के प्रमुख यात्रा व पर्यटन संचालकों से मिलकर उन्हें मेक्सिकों के दर्शनीय स्थलों के बारे में बताएंगे। वह 'मेक्सिको डे चाइना' में हिस्सा लेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रालय ने मेक्सिको के पर्यटन संवर्धन बोर्ड के माध्यम से एशियाई पर्यटन बाजार में देश को महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
मंत्रालय ने कहा, "इस रणनीति के माध्यम से हम एशियाई उपभोक्ताओं को मेक्सिको पर्यटन के विभिन्न लाभों से अवगत कराएंगे, जिससे हमें देश की सकारात्मक छवि स्थापित करने में मदद मिलेगी।"
मैड्रिड दक्षिण कोरिया और जापान का भी दौरा करेंगे, जहां वह जापान एसोसिएशन ऑफ ट्रैवेल एजेंट्स की ओर से आयोजित टूरिज्म एक्सपो जापान कार्यक्रम में भाग लेंगे।