चीन के गुआंगदोंग पहुंचा तूफान निदा
अंतर्राष्ट्रीय Aug 02, 2016बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण चीन के गुआंग्दोंग प्रांत में मंगलवार को तूफान निदा पहुंच गया। गुआंगदोंग प्रांतीय मौसम प्रशासन के अनुसार, शक्तिशाली तूफान में 151.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्मिोत्तर की ओर बढ़ रही है। इनके शेनझेन, दोंगगुआन, गुआंगझू, फोशन और झाओकिंग से गुआंग्दोंग के पड़ोसी गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाननिंग रेलवे ब्यूरो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार को करीब 200 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया। गुआंग्झू से नाननिंग, राजधानी गुआंग्शी और गुइझू प्रांत की राजधानी गुइयांग में भी ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।
शेनझेन में आपात परिस्थिति के लिए 2,000 सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के साथ 100 एंबुलेंस को तैनात किया गया है।