चीन की जीडीपी दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत रही

व्यापार

बीजिंग, 15 जुलाई (आईएएनएस)| चीन की अर्थव्यवस्था साल 2016 की दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत रही। पहली तिमाही में भी जीडीपी की दर इसी स्तर पर थी। विश्लेषकों ने अनुमान जताया था कि चीन की विकास दर 6.6 प्रतिशत पर रहेगी, लेकिन अनुमान से यह बेहतर प्रदर्शन है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि यह 2009 के बाद सबसे निचली विकास दर है। 2016 की पहली छमाही में देश की विकास दर सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत रही।

सेवा क्षेत्र में जनवरी और जून के बीच अधिकतम विकास दर 7.5 प्रतिशत रही। यह पिछले साल की समान अवधि के दौरान 6.1 प्रतिशत रही थी। प्राथमिक क्षेत्र की विकास दर 3.1 प्रतिशत रही।

एनबीसी के मुताबिक, चीन का सकल घरेलू उत्पाद दूसरी तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ा।

वर्ष 2016 के शुरुआती छह महीनों के दौरान महंगाई दर 2.1 प्रतिशत रही, जबकि विदेशी व्यापार पिछले साल की तुलना में 3.3 प्रतिशत रहा।

Back to Top