पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 12 घायल

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद, 11 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गुरुवार को एक अस्पताल के पास सड़क किनारे हुए विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए। 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने कहा, "इस हमले का निशाना बलूचिस्तान की फेडरल शरियत कोर्ट के न्यायधीश जहूर शवानी थे।"

जारघों सड़क के किनारे अल खैर अस्पताल के पास हुए इस हमले में नागरिक और सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं।

इससे पहले सोमवार को क्वेटा के सिविल अस्पताल में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मरने वाले ज्यादातर वकील और पत्रकार थे।

यह बम जारघों सड़क के किनारे रखा गया था। जैसे ही आतंकवाद निरोधक दस्ते का वाहन उधर से गुजरा, बम फट गया।

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, बुग्ती ने कहा, "यह एक व्यस्त सड़क है और आतंकवादियों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने बम रखा और मोटरसाइकिल से भाग गए।"

गृह मंत्री ने बताया, "ये विस्फोट बलूचिस्तान में स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की तैयारियों में बाधा डालने के उद्देश्य से किए गए हैं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई से हमारा मनोबल नहीं गिरेगा।"

उन्होंने बताया कि विस्फोट में तीन-चार किलोग्राम तक विस्फोटक पदार्थो का इस्तेमाल हुआ।

क्वेटा में सोमवार को हुए विस्फोट के बाद से ही तलाशी अभियान जारी है।

Back to Top