एलईडी बल्ब की बिक्री करने वालों से रहें सतर्क
राष्ट्रीय Jul 25, 2016नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसिस लिमिटेड (ईईएसएल) ने उपभोक्ताओं को वैसे नकली वेबसाइटों, जो उजाला कार्यक्रम के तहत नौ वाट के एलईडी बल्ब की बिक्री कर रहे हैं, से सतर्क रहने को कहा है। ये वेबसाइटें ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले ईईएसएल कंपनी के उजाला कार्यक्रम के साथ संबद्ध नहीं हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दो वेबसाइटें -डब्लूडब्लूडब्लू डॉट फिलिप्स-एल ई डी-ऐट-10आर एस डॉट आई एन और पीबीएस डॉट टीडब्लूआईएमजी डॉट कॉम/मीडिया/सी वो जी आई9टीएक्सडब्लूएलएएवाईबीयूके- एक रुपये में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की बात कर उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित कर रही हैं। ये कंपनियां न सिर्फ उजाला का लोगो इस्तेमाल कर रही हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल कर रही हैं।
बयान में कहा गया है कि ईईएसएल का ऐसी वेबसाइटों से कोई संबंध नहीं है और इनपर उपलब्ध लिंक-यूआरएल से भी किसी तरह के संबंध से भी पूरी तरह इंकार करती है। ईईएसएल या प्रधानमंत्री कार्यालय इस तरह के विज्ञापनों की सामग्री का समर्थन नहीं करता है और ऐसे वेबसाइट ईईएसएल और प्रधानमंत्री कार्यालय को बदनाम करने का एक प्रयास कर रहे हैं।
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार के अनुसार, "हमारी टीम संगठन द्वारा बनाए गए कड़े प्रक्रियाओं के आधार पर उस दिशा में काम कर रही है। हम ऐसे सभी कदाचारों पर नजर रखे हुए हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं और उत्पादों की गुणवत्ता प्रदान करने के ईईएसएल के अच्छे प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "इस तरह की धोखाधड़ी से निपटने के लिए हम सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपना रहे हैं और साथ ही मीडिया के माध्यम से विज्ञापनों और सूचनाओं के जरिए उपभोक्ताओं को भी अवगत करा रहे हैं। हम उपभोक्ताओं से भी अपील करते हैं कि वो उजाला के तहत मिलने वाले एलईडी बल्ब सिर्फ अधिकृत वितरण केंद्रों से ही खरीदें।"