भाजपा ने जीएसटी विधेयक को लेकर सांसदों को व्हिप जारी किया

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्र सरकार सोमवार को लोकसभा में संशोधित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पेश कर सकती है। इस संकेत के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने व्हिप जारी कर अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। पार्टी के एक सूत्र ने यहां आईएएनएस से कहा, "हमारे सांसदों को सोमवार, आठ अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। संभावना है कि जीएसटी विधेयक विचार के लिए लोकसभा में पेश किया जाएगा।"

राज्यसभा ने गत बुधवार को संशोधन के साथ इस विधेयक को पारित कर दिया था। लोकसभा से पहले ही पारित हो चुके इस विधेयक को अब फिर से निम्न सदन में भेजा जाएगा, जहां इसे आसानी से मंजूरी मिलने की संभावना है, क्योंकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास लोकसभा में पर्याप्त सदस्य हैं।

Back to Top