कश्मीर में सेना के काफिले पर हमला, 3 सुरक्षाकर्मी शहीद
राज्य, राष्ट्रीय Aug 17, 2016श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)| कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के एक काफिले पर हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इसमें दो जवान और एक पुलिसकर्मी था। इस हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आतंकवादियों ने तड़के लगभग 3.30 बजे बारामूला के ख्वाजा बाग क्षेत्र में सेना के काफिले पर हमला किया।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाशी शुरू कर दी गई है।