अबु जुंदाल, 6 अन्य को आजीवन कारावास

राष्ट्रीय

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)| एक विशेष मकोका अदालत ने मंगलवार को 26/11 के साजिशकर्ता अबु जुंदाल और छह अन्य को 2006 के औरंगाबाद हथियार ढुलाई मामले में मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दो अन्य को उम्रकैद और तीन अन्य लोगों को जुर्माने के साथ आठ-आठ साल कैद की सजा सुनाई गई।

न्यायाधीश एस.एल. अनेकर ने गत 28 जुलाई को 12 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जिन्हें खचाखच भरे अदालत कक्ष में मंगलवार को सजा सुनाई गई।

इस मामले में आठ अन्य लोगों को बरी कर दिया गया।

Back to Top