कावेरी से 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक : सर्वोच्च न्यायालय

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया है। कावेरी निरीक्षण कमेटी ने पहले तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश जारी किया था, जिससे आगे जाकर शीर्ष अदालत का यह निर्देश आया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने कर्नाटक को निर्देश देते हुए केंद्र सरकार को चार हफ्ते के अंदर कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने और इसके गठित हो जाने की अधिसूचना के साथ अदालत को रपट देने का निर्देश दिया।

Back to Top