बिहार में 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 9 राइफल बरामद

राज्य, राष्ट्रीय

सीवान, 4 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नौ राइफल और 100 गोली बरामद किए गए हैं। सीवान के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुता मिल चेक पोस्ट के पास वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनके कब्जे से उत्तर प्रदेश में निबंधित एक कार, नौ राइफल, नौ फर्जी हथियार लाइसेंस, छह फर्जी आधार कॉर्ड, दो एटीएम कॉर्ड, तीन मोबाइल फोन और दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में राजकिशोर राय, चंद्रशेखर सिंह, विजय कुमार यादव खगड़िया जिले के, जबकि चालक संदीप वशिष्ठ उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कानपुर से अवैध रूप से बनाए गए हथियारों को फर्जी लाइसेंस के साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में लाकर बेचा करते थे। पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

Back to Top