रायपुर, 22 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक नई शिकायत जांच प्रणाली 'मेरी आवाज' (सॉफ्टवेयर) का शुभारंभ किया।
आयोग की वेबसाइट में शिकायत जांच प्रणाली (मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के माध्यम से अब कोई भी बच्चों से संबंधित आवेदन और शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में कर सकते हैं। प्रकरण के संबंध में क्रमांक संख्या मिलने पर उस मामले की प्रगति के बारे में भी विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन कर समय-समय पर जानकारी ली जा सकेगी।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और मंत्रिपरिषद के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अच्छी पहल के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सहित आयोग के सदस्यों और अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश के सभी बाल अधिकार संरक्षण आयोगों में ऐसा पहला आयोग होगा, जिसका अब स्वयं का शिकायत दर्ज करने का सॉफ्टवेयर होगा।
उल्लेखनीय है कि किशोर न्याय अधिनियम-2005 के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण आयोग को अधिनियम के परिपालन के निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में 'मेरी आवाज' सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिकायतों के निराकरण की प्रणाली को पारदर्शी और सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
back to top
खरी बात
अफ्रीकियों का दर्द : अपने ही भाइयों से मिले तिरस्कार से तकलीफ
आनंद सिंह व रुचिका कुमारी नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| वे सड़कों पर, गलियों में तिरस्कार, दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं, लोग उनसे बात करने से बचते हैं, स्थानीय लोग...
मप्र : राज्यसभा की तीसरी सीट पर तन्खा जीते, मगर हारे बहुत!
बढ़ता तापमान दिन के कार्य-घंटे 3.6 फीसदी घटा सकता है
छत्तीसगढ़ के मुख्य सेवक रमन सिंह के नाम एक तुच्छ नागरिक का खुला पत्र
आधी दुनिया
14 फीसदी भारतीय कारोबार की लगाम महिलाओं के हाथ
ऋचा दूबे एक ऑनलाइन खुदरा कारोबार चलाती हैं, जो कारीगरों को उपभोक्ताओं से जोड़ता है। यह आधुनिक भारतीय महिला के लिए कोई अनोखी बात नहीं है। लेकिन हाल के आंकड़ों...
जीवनशैली
पुरुषों के पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं!
न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)| पुरुष अपने पारिवारिक डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए जाने की जगह आमतौर पर वहां न जाने के बहाने ढूंढते हैं और उनका सबसे बड़ा...