विश्वनाथन ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का कार्यभार संभाला

राष्ट्रीय

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| एन.एस. विश्वनाथन ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया। आरबीआई ने सोमवार को इसकी घोषणा की। विश्वनाथन ने सेवानिवृत्त हुए एच.आर. खान की जगह कार्यभार संभाला है।

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "विश्वनाथन ने सोमवार को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया।"

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, "भारत सरकार ने 29 जून, 2016 को विश्वनाथन को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। चार जुलाई को या इसके बाद जब भी वह कार्यभार संभालेंगे, तब से चार वर्ष के कार्यकाल के लिए या अगला आदेश मिलने तक उनकी नियुक्ति की गई है।"

डिप्टी गवर्नर के रूप में विश्वनाथन बैंकिंग रेगुलेशन विभाग, कोऑपरेटिव बैंकिंग रेगुलेशन विभाग, नॉन बैंकिंग रेगुलेशन विभाग, डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी यूनिट, इंस्पेक्शन विभाग, रिस्क मॉनिटरिंग विभाग और सचिवों के विभागों का कार्य देखेंगे।

विश्वनाथन इससे पहले आरबीआई में कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं।

गौरतलब है कि आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। विश्वनाथन के अलावा आर. गांधी, एस.एस. मूंदड़ा और उर्जित पटेल आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं।

Back to Top