Kharinews

सब 'मोदी-मोदी' क्यों : राहुल

 Breaking News
  • 'अमेरिकी विरोध के बावजूद ईरान मिसाइल परीक्षण जारी रखेगा'
  • गठबंधन बलों ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं
  • जी-20 : मोदी ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद, भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर चर्चा की
  • भारत, अमेरिका की वायुसेनाओं का संयुक्त सैन्याभ्यास सोमवार से
  
Nov
24 2018

सागर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए अंदाज में तंज कसा और कहा कि नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी आखिर सब 'मोदी-मोदी' कैसे हैं।

मध्य प्रदेश के सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने और कर्ज लेकर विदेश भागने वालों पर हमला बोला।

राहुल ने कहा, "मोदी ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात की थी, काला धन वापस लाने का वादा किया था और अपने को देश का चौकीदार बताया था। वे सत्ता में आए तो इसकी चर्चा तक नहीं करते हैं।"

राहुल ने जनसभा में कहा, "आखिर बताओ कि देश में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी आखिर सब 'मोदी-मोदी' कैसे हैं। अपने को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री आमजन को 'मित्रों' कहते हैं और सबसे बड़े चोर अंबानी और मोदी को 'भाई' कहते हैं।"

राहुल ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल था जो अब घटकर 70 डालर प्रति बैरल हो गया है, उसके बाद भी दाम बढ़े है।

राहुल ने राफेल खरीदी में हुई गड़बड़ी, व्यापमं और नोटबंदी जैसे मसलों पर हमला किया। साथ ही मोदी व शिवराज सरकार की गरीब विरोधी नीतियों को गिनाया।

राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं और बुंदेलखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

Related Articles

Comments

 

निचले क्रम के बल्लेबाज थोड़ा अधिक कौशल दिखाएं : बांगर

Read Full Article

Life Style

 

मुंबई की उर्वी शेट्टी ने जीता 'इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन 4' का खिताब

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive