Kharinews

विटामिन-डी की कमी से बुजुर्गो को अवसाद का खतरा

 Breaking News
  • अकाली दल ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का विरोध किया
  • छग : शपथ ग्रहण से पहले ही किसान कर्जमाफी की तैयारी शुरू
  • मेरी पत्नी जो भी करती है, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं : रणवीर
  • सिंधिया की शादी की सालगिरह का दिन पार्टी बैठकों में निकल गया
  
Dec
07 2018

लंदन, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। विटामिन-डी की कमी से बुजुर्गो में अवसाद का खतरा बढ़ जाता है। यह बात हालिया एक शोध से उजागर हुई है। मालूम हो कि विटामिन-डी का मुख्य स्रोत सूर्य की किरणें हैं। ऐसे में बुजुर्गो को सूर्य के प्रकाश से दूर रखने से उनको अवसाद का खतरा बढ़ सकता है।

शोध में पाया गया कि विटामिन-डी की कमी से अवसाद का खतरा 75 फीसदी बढ़ जाता है।

आयरलैंड के डबलिन विश्वविद्यालय के शोधार्थी ईमोन लैर्ड ने बताया, "शोध में पाया गया कि विटामिन-डी का संबंध हड्डी के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य दशाओं से भी है। हैरानी की बात यह है कि इसकी कमी का असर अवसाद पर भी होता है।"

उन्होंने बताया, "परामर्श के अनुसार, विटामिन-डी का सेवन सुरक्षित है और अपेक्षाकृत सस्ता भी है। इस शोध में विटामिन-डी से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे के प्रमाण मिलते हैं।"

पोस्ट एक्यूट एंड लांग टर्म केयर मेडिसिन नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध में 50 से अधिक उम्र के 4,000 लोगों को शामिल किया गया था।

Related Articles

Comments

 

औपचारिक शिक्षा सफलता दिलाने का मानक नहीं : इमरान हाशमी

Read Full Article

Life Style

 

मुझे कुछ भी बनने को कोई जल्दी नहीं : सान्या मल्होत्रा

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive