कलाम का जन्मदिन मना एकता दिवस के रूप में

राष्ट्रीय
रायबरेली (उप्र), 15 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का 86वां जन्मदिन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में एकता दिवस के रूप में जिला मुख्यालय में मनाया गया।

एकता दिवस की अध्यक्षता कर रहे यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने कहा कि कलाम साहब का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ और 27 जुलाई, 2015 को अंतिम सांस ली। कलाम साहब 25 जुलाई 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे, उन्हें शिक्षक की भूामिका बहुत पसंद थी।

सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि कलाम साहब के पिता जी मछुवारों के लिए नाव की व्यवस्था कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। कलाम साहब को ईमानदारी का सबक अपने माता-पिता से मिला।

राजेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि कलाम साहब के भाई छाता मरम्मत व बिक्री करके अपना घर चलाते थे। कलाम साहब राष्ट्रपति बनने के बाद भी अपने पद का लाभ कभी परिवार के सदस्यों को नहीं दिया। राष्ट्रीयता उनके रग-रग में व्याप्त थी।

यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रपति के नामांकन के समय उन्होंने स्वयं बैंक से पैसा निकाल कर अपना शुल्क जमा किया था।

नगर अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि कलाम साहब का मानना था कि अपना काम स्वयं करना चाहिए।

सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि कलाम साहब की ईमानदारी व सादगी को देशवासी सदियों तक याद रखेंगे।

Back to Top