तूफान 'मेरांती' ने चीन में दी दस्तक
अंतर्राष्ट्रीय Sep 15, 2016बीजिंग, 15 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तूफान 'मेरांती' ने गुरुवार सुबह चीन के फुजियान प्रांत में दस्तक दे दी है। तूफान के साथ 38 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान को 1949 के बाद से अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है।
मौसम विभाग अधिकारियों के मुताबिक, तूफान ने शियांगान जिले के शियामेन शहर में सुबह 3.05 बजे दस्तक दी।
शियामेन की सड़कों में सुबह लगभग छह बजे यहां-वहां टूटे हुए कांच के टुकड़े और टूटे हुए पेड़ देखे जा सकते थे।
शियामेन बिजली आपूर्ति कंपनी का कहना है कि तूफान की वजह से पावर ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे बिजली गुल है।
शियामेन के बाहरी द्वीपों में भी बिजली बाधित है।