सेंसेक्स में 41 अंकों की तेजी
व्यापार Sep 15, 2016मुंबई : 15 सितंबर/ देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 40.66 अंकों की तेजी के साथ 28,412.89 पर और निफ्टी 15.95 अंकों की तेजी के साथ 8,742.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.1 अंकों की तेजी के साथ 28,398.33 पर खुला और 40.66 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 28,412.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,454.02 के ऊपरी और 28,311.11 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.25 अंकों की तेजी के साथ 8,743.85 पर खुला और 15.95 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 8,742.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,751.95 के ऊपरी और 8,704.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 33.02 अंकों की गिरावट के साथ 13,092.11 पर और स्मॉलकैप 34.27 अंकों की तेजी के साथ 12,745.83 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी), ऊर्जा (0.45 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.31 फीसदी) और दूरसंचार (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता सेवाएं (1.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.97 फीसदी), बिजली (0.94 फीसदी), बैंकिंग (0.58 फीसदी) और वाहन (0.38 फीसदी)।