आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्लैम पोएट्री कांटेस्ट के प्रारंभिक चरण का आयोजन

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 5 सितम्बर/ द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड ल्टिरेचर फेस्टिवल (जिफलिफ) के तत्वावधान में दैनिक भास्कर डाट कॉम स्लैम पोएट्री (काव्य प्रतियोगिता) कांटेस्ट के प्रांरभिक चरण का आयोजन आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक और कॉलेज में यूजी एवं पीजी करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राएं हिन्दी-अंग्रेजी में कविता पाठ करेंगे। चयन विषय विशेषज्ञों की जूरी करेंगी। प्रांरभिक चरण में चयनित हुए प्रतिभागियों को 11 सितंबर 2016 को जिफलिफ भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित फेस्टिवल में भाग लेने का आवसर मिलेगा। फाइनल राउंड के तीन प्रतिभागियों को कैश रिवार्ड व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।

आईसेक्ट विश्वविद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। जिसमें हमारे युवा व होनहार छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने का अवसर मिल सके।

Back to Top