आईसेक्ट में कोलाज मेकिंग, फैंसी ड्रेस और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन

स्टूडेंट-यूथ

भोपाल: 12 अगस्त/ आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर देश भर में 9 अगस्त से 23 अगस्त तक आजादी 70 याद करो कुर्बानी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय जो कि अपनी शिक्षा व सामाजिक सरोकारों के लिये जाना जाता है। इस पखवाड़े को उत्साहपूर्वक मना रहा है।

आज एनएसएस ईकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया गया। याद करो कुर्बानी पखवाड़े के तीसरे और चैथे दिन कोलाज मेकिंग, फैंसी ड्रेस, पोएट्री, स्लोगन, आर्टिकल और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फैंसी ड्रेस में छात्र-छात्राएं इंदिरा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव की भूमिका में नजर आए और उनके विचारों को प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता में ज्योति नामदेव (बीएससी) ने रानी लक्ष्मी बाई बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर चन्द्रशेखर आजाद बने बीएससी के छात्र सार्थक जोशी व तृतीय स्थान पर इंजीनियरिंग के छात्र स्वदेश रहे जिन्होंने लाला लाजपतराय की भूमिका निभाई। कोलाज मेकिंग में बीएससी कृषि की छात्रा शिवानी ने अपने कोलाज में 1947 से 2016 तक की स्वतंत्रता यात्रा को दर्शाया और प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर बीएड की छात्रा मुक्ता रही। पोएट्री, स्लोगन, आर्टिकल और क्विज प्रतियोगिताओं में युवा छात्र-छात्राओं ने अमर शहीदों को याद करते हुए अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इन कार्यक्रमों में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता और डॉ. जया शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

Back to Top