कश्मीर लगातार 73वें दिन भी बंद
राज्य, राष्ट्रीय Sep 19, 2016श्रीनगर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी सोमवार को लगातार 73वें दिन भी बंद है। अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने श्रीनगर, पुलवामा, बारामूला जिलों में कर्फ्यू की तरह बंद लगा रखा है।
अनंतनाग में रविवार रात को आतंकवादी सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जिलाध्यक्ष के आवासीय गार्ड के चार हथियार छीन लिए।
घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।
घाटी में नौ जुलाई से जारी अशांति के माहौल में अभी तक 89 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 86 नागरिक और तीन पुलिसकर्मी है।
इस दौरान लगभग 11,500 लोग घायल भी हो गए हैं।