मप्र : बालाघाट में नक्सलियों ने लगाए बैनर
राज्य Jul 28, 2016भोपाल, 28 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहीदी सप्ताह के मौके पर बैनर लगाने के साथ पर्चे भी फेंके हैं। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं। उसी क्रम में बालाघाट जिले के झर्िी पुलिस चौकी क्षेत्र के बिठली से आमानाला पहुंचमार्ग के जंगल में नक्सलियों ने बैनर लगाया है और पर्चे भी फेंके हैं। इस बैनर व पर्चो के जरिए नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान किया गया है।
इन पर्चो में नक्सली दलम के मारे गए सदस्यों का भी उल्लेख किया गया है, पुलिस मुखबिरों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। यह बैनर-पर्चे मलाजखंड एरिया कमेटी ने जारी किए हैं।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक असीत यादव ने गुरुवार को आईएएनएस से चर्चा करते हुए बताया कि बैनर लगाने के अलावा पर्चे भी नक्सलियों की ओर से फेंके हैं। पुलिस सजग व सतर्क है, वहीं गश्त बढ़ा दी गई है।