अमित शाह को बागी वेलिंगर से मिलना चाहिए : बेहरे
राज्य Sep 12, 2016पणजी : 12 सितंबर/ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की गोवा इकाई के नए प्रमुख लक्ष्मण बेहरे ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विरोधियों से मिलकर मुद्दे को सुलझाना चाहिए। बेहरे ने यह बात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे के दौरान काले झंडे दिखाए जाने को लेकर कही। शाह को काले झंडे बागी आरएसएस नेता सुभाष वेलिंगकर की अगुवाई में दिखाई गई थी। बेहरे ने आरएसएस की गोवा प्रदेश इकाई के बागी नेता वेलिंगकर को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पूर्व गोवा संघ चालक ने गोवा में कार्य के लिए संघ को अपना सौ प्रतिशत दिया। उनका आंदोलन क्षेत्रीय भाषा मंच के साथ भाजपा की अगुवाई वाले गोवा सरकार के खिलाफ था, जो सही था।
बेहरे ने रविवार को आईएएनएस को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था, "वे गोवा की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचने के लिए काले झंडे दिखा रहे थे। अमित शाह को उनसे मिलना चाहिए और उनके मुद्दे को समझने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन शाह उनसे नहीं मिले। यह सही नहीं है।"
उन्होंने कहा कि शाह के प्रदर्शनकारियों सहित वेलिंगकर से नहीं मिलने से गोवा आरएसएस और भाजपा खेमे में दरार गहरी हो सकती है।
बेहरे गोवा में आरएसएस से 47 साल से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई पदों पर संघ की जिम्मेदारियां संभाली हैं।
शाह के गोवा दौरे के समय काले झंडे दिखाने को लेकर वेलिंगकर को कुछ दिनों बाद अनौपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद शनिवार को बेहरे को गोवा क्षेत्र का संघ चालक नियुक्त किया गया।